
चंडीगढ़/जालंधर (हितेश सूरी) : राज्य सरकार, राजनीतिक दलों व अन्य संगठनों द्वारा श्री गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख को बदलने की मांग की जा रही थी। बता दे कि 16 फरवरी 2022 को श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में वाराणसी में होने वाले भव्य समारोह में भाग लेने के लिए पंजाब से बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते है और उत्सव के दिन से लगभग एक सप्ताह पहले बड़ी संख्या में भक्त वाराणसी के लिए जाना शुरू कर देते हैं और मतदान का दिन 14 फरवरी 2022 को रखने से बड़ी संख्या में मतदाता मतदान से वंचित रह जाएंगे। इसी के मद्देनज़र आज चुनाव आयोग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है कि अब पंजाब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे। चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव की तारीख स्थानांतरित कर दी है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाये। चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए प्रैस नोट के मुताबिक अब पंजाब में 25 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी। सभी उम्मीदवारो का 1 फरवरी तक नामांकन होगा व 2 फरवरी उनके दस्तावेजो की जांच होगी। अगर कोई उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहेगा तो वह 4 फरवरी तक ले सकता है। पंजाब में मतदान 20 फरवरी को होंगे। इन चुनावों मतगणना 10 मार्च को ही होगी।