BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

लघु उद्योग भारती के जालंधर जिला के चुनाव संपन्न ; विवेक राठौर व अनिरुद्ध धीर को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

जालंधर (हितेश सूरी) : कुटीर, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों के हितों की आवाज बुलंद करने वाली एकमात्र राष्ट्रीय संस्था लघु उद्योग भारती के जालंधर जिला के चुनाव वरिष्ठ सदस्य व परामर्शदाता मनोहर धवन के सानिध्य में संपन्न हुए है, जिसमे सर्वसम्मति से विवेक राठौर को अध्यक्ष, अनिरुद्ध धीर को महासचिव और वरुण भल्ला को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही शेष टीम की घोषणा वरिष्ठ सदस्यों व प्रदेश पदाधिकारियों से विचारविमर्श के बाद में की जाएगी। इससे पूर्व लघु उद्योग भारती पंजाब के एडवाइजर व संत ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल ने कहा कि कुटीर, लघु, शुक्ष्म, मध्यम व कुटीर उद्योग देश की आर्थिकता का सबसे सुदृढ़ धुरा है और सर्वाधिक रोजगरप्रदाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने उपरोक्त सार्थकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाए तैयार की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट, अन्य विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में लघु उद्योग भारती द्वारा भेजे गए सुझावों का सकारात्मक उपयोग संगठन क्षमता की सार्थकता प्रदान करता है। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक राठौर व अनिरुद्ध धीर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के प्रति अपनाए जा रहे नारात्मक रवैया के प्रति जागरूक करने और उनके समुचित समाधान के लिए कार्यरत रहने का सामूहिक प्रण लिया है। इस दौरान मंहगी होती बिजली व अधोघोषित कट की समस्या व उसके समुचित समाधान सबंधी चर्चा की गई। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के आखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रान्त शर्मा, उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, संयुक्त महासचिव अनुज कपूर, जालन्धर के पूर्व महासचिव उत्तम चड्डा, आकाश राठौर (संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, जालंधर महानगर), अमित दुग्गल, सुमित दुग्गल, एडवोकेट गुलशन तलवार, ललित भल्ला, आशीष शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!