♦भगवान श्री राम के जयकारों से गूंजा महानगर : धूं-धूं कर जले रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले
♦श्री राम लीला कमेटी (प्राचीन मंदिर नौहरियां गुड़ मंडी) ने बर्ल्टन पार्क में हर्षोलास से मनाया दशहरा पर्व
♦सेवा समिति नेता जी पार्क में 36वां दशहरा उत्सव बड़ी श्रद्धा व धूम-धाम से हुआ संपन्न
जालंधर (हितेश सूरी) : शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को दशहरा उत्सव बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया गया । शहर की विभिन्न धार्मिक, सामजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक कमेटियों के अलावा मोहल्ला स्तर पर भी दशहरा उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोलास से किया गया। शहर के विभिन्न दशहरा ग्राउंडों में एक बार फिर से रौनकें देखने को मिली और साथ ही पूरा शहर भगवान श्री राम के जयकारों से गूँज उठा।बता दे कि आज जालंधर में बर्ल्टन पार्क, नेता जी पार्क मास्टर तारा सिंह नगर, साईं दास स्कूल पटेल चौक का खेल मैदान, गवर्नमेंट ट्रेनिंग कालेज की ग्राउंड, लाडोवाली रोड, माडल हाउस, रेलवे क्वार्टर रोड, आदर्श नगर पार्क, ढन्न मोहल्ला ग्राउंड, जालंधर कैंट ग्राउंड, कपूरथला रोड के कनाल रेस्ट हाउस ग्राउंड सहित विभिन्न स्थानों पर उच्च स्तर पर दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा ने मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होकर देशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
[highlight color=”red”]श्री राम लीला कमेटी (दशहरा बर्ल्टन पार्क) प्राचीन मंदिर नौहरियां गुड़ मंडी[/highlight]
शहर में दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन करने वाली श्री राम लीला कमेटी (दशहरा बर्ल्टन पार्क) प्राचीन मंदिर नौहरियां गुड़ मंडी की तरफ से 24 अक्तूबर दिन मंगलवार को पं नरोत्तम पाल जी एवं महंत सम्पत्ति देवी की स्मृति में बर्ल्टन पार्क में 145वां दशहरा पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया । समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान नन्द लाल शर्मा ने बताया कि दशहरा उत्सव से पूर्व प्राचीन मंदिर नौहरियां गुड़ मंडी से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जोकि विभिन्न बाज़ारों से होते हुए बर्ल्टन पार्क में पहुंची। उन्होंने बताया कि हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक विजय कुमार चोपड़ा द्वारा दशहरा उत्सव का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया समारोह में विशेष तौर पर शामिल हुए गणमान्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने भगवान श्री राम की सुन्दर झांकी का सभी भक्तों ने दर्शन किया तथा श्री राम – रावण युद्ध को देखा, जिसमे बुराई पर अच्छाई की जीत हुई और रावण का वध हुआ। इस मौके पर उप-प्रधान यशपाल मरवाहा व हेमंत शर्मा ने बताया कि दिन ढलते ही 60 व 65 फुट के लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में आतिशबाज़ी का नज़ारा आकर्षण का केंद्र रहा । महासचिव सुमित कालिया ने सभी शहरवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
[highlight color=”pink”]सेवा समिति दशहरा कमेटी, नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर[/highlight]
शहर में दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन करने वाली सेवा समिति दशहरा कमेटी, नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर द्वारा 36वां दशहरा उत्सव बड़ी श्रद्धा व हर्षोलास से मनाया गया । इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमैन प्रदीप वासुदेव ने बताया कि सेवा समिति (दशहरा कमेटी) के चेयरमैन प्रदीप वासुदेव ने बताया कि परम पूज्य देवा मां जी की आपार कृपा व मोहल्ला निवासियों के सहयोग व मार्ग दर्शन से विजयदशमी का पावन उत्सव 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को परिवारिक माहौल में नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।श्री वासुदेव ने बताया कि सेवा समिति दशहरा कमेटी की तरफ से 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को नेता जी पार्क समीप मास्टर तारा सिंह नगर में होने वाले दशहरा उत्सव से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमे हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक विजय कुमार चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि श्रीमती वर्षा भनोट द्वारा सुसज्जित विभिन्न झांकियों व हाथी, घोड़ों व बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ पंडित सुनील मिश्रा द्वारा आरती उपरांत किया गया । दशहरा उत्सव में रंग बिरंगी आतिशबाज़ी आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में देवी-देवताओं के स्वरूपों के अलावा बैंड बाजे तथा ढोल की थाप पर श्री राम भक्तों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया ।इस दौरान प्रभु श्री राम व रावण युद्ध की प्रस्तुति दी जाएगी तथा शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा करके तथा लंगर लगाकर भव्य स्वागत किया गया। दशहरा उत्सव में एडीसी वरिंदर बाजवा व डीसीपी जगमोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लंकापति रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया और साथ ही शहरवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व मेयर राकेश राठौर, प्रि. गुलशन सभ्रवाल, प्रिंस अशोक ग्रोवर, एडवोकेट करण कालिया, पवन हांडा, विनोद शर्मा बिट्टू, ऋषि अरोड़ा, दीना नाथ प्रधान, राम लुभाया कपूर, अर्जुन सिंह पप्पी, अनिल सच्चर, दीवान अमित अरोड़ा सहित शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वश्री सुधीर लूथरा, सुनील कुंद्रा, रमन त्रेहन, कमलेश सिंह, वंश वासदेव, हार्दिक कुंद्रा, विवेक कुंद्रा, मोहिंदर चोढा व अन्य उपस्थित रहे।