जालंधर (हितेश सूरी) : सावन माह के नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता चिंतपूर्णी जी के आशीर्वाद से गुरु नानक पुरा मेडिकल कैंप कमेटी की तरफ से माता रानी के भक्तों के लिए मुबारकपुर के घेबर बेहड़ा गांव में एक मेडिकल कैंप का आयोजन 2 अगस्त से 4 अगस्त तक किया जा रहा है। मेडिकल कैंप के संयोजक डा. मुकेश वालिया ने बताया कि कोरोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों के अंतराल के बाद मेडिकल कैंप के आयोजन के लिए सदस्यों में बहुत उत्साह है। श्री दुर्गा लंगर प्रबंधक कमेटी, नंगल फ़तेह खान के प्रधान अरुण शर्मा व उनकी समस्त कमेटी इस मेडिकल कैंप में आयोजन की व्यवस्था बहुत अच्छे प्रकार से करते है। कैंप में डा. मुकेश वालिया, डा. हरीश सहगल, डा. अरुण शर्मा, डा. सुरजीत राज , डा. चंद्र प्रकाश, डा. सुरिंदर कैंथ के अतिरिक्त डा. हिमांशु वालिया, डा. साहिल सहगल का योगदान भी बतौर मेडिकल अफसर रहेगा। वही संदीप आहलुवालिया, परमिंदर सिंह, नीरज, जतिंदर सिंह का सहयोग दवाईयां वितरण में तथा सुरिंदर प्रभाकर, नरेश अरोड़ा, नरेश शर्मा, दीपक वर्मा, गुरदीप सिंह का माँ के भक्तों की टांगों की मालिश में सेवा प्रदान की जाएगी। शिव कुमार, सोनू, अमर, आकाश, चाँद सैनी, अवतार सिंह व अन्य की देख रेख में भक्तों के पैरों के जख्मों व अन्य जख्मों पर मरहम पट्टी की जाएगी। कैंप की देख-रेख में सतनाम सिंह, रंजीत सिंह, मनीष दत्ता, विजय राजपूत, शाम, मनीष अग्रवाल, पवन जामला , मंजीत सिंह , रोहित बमोत्रा , राकेश कुमार , आकाश, पुरुषोत्तम कपूर व अन्य ने सहयोग दिया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024