जालंधर (हितेश सूरी) : दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मार्किट में आ रही समस्या के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक में एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सैनी ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विचार विमर्श करते हुए सभी को बताया कि दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा पहली बार दीपावली पर्व के मौके पर मार्किट को लाइटों के साथ सजाया गया। उन्होंने कहा कि मार्किट में बने चौंक में लगे पेड़-पौधों की देखभाल हेतु बागवान को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सड़क का पुनः निर्माण हुआ है और अब सड़कों वाइट लेन का काम करवाया जायेगा। श्री सैनी ने आगे कहा कि सभी दुकानदारों ने संकल्प लिया है कि वह मार्किट में साफ़-सफाई का ख़ास ध्यान रखेंगे और कचरापेटी में ही कचरा डालेंगे। गौरतलब है कि प्रधान जोगिन्दर सैनी द्वारा मार्किट की भलाई के लिए बहुत सारे काम करवाए जा रहे है और उनके कुशल नेतृत्व में मार्किट में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया है, सुरक्षा के मद्देनज़र सिक्योरिटी साइरन लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो, स्ट्रीट लाइटों की समस्या का भी समाधान किए गया है, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए माता जी का जागरण आयोजित किया गया और आगामी दिनों में कीर्तन दरबार भी आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर चेयरमैन टी.एस रंधावा, उप-प्रधान जसप्रीत थांडी, महासचिव सुदेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, उप-चेयरमैन अंकित अग्रवाल, पवन काला, राकेश कालिया, बलजीत भाटिया, मुनीश गुप्ता, प्रजय शर्मा, हरमिंदर भोगल, दर्शन सैनी, रमित, विक्की, शैंकी, गिंदी, टिंका, मुकेश कालिया, अनिल अरोड़ा, दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।