जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के लाडोवाली रोड पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के साथ विशेष बैठक की। बैठक में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मार्किट में सुरक्षा के मद्देनज़र सिक्योरिटी साइरन लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया है। इस दौरान प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने रात के समय चोरी इत्यादि संगीन अपराधों पर नकेल कसने हेतु पीसीआर पेट्रोलिंग कार तैनात करने की मांग की है। इस मौके पर सीपी स्वपन शर्मा ने दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह यूनियन पदाधिकारियों ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को गुलदस्तां भेंट करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित कामरा, सुमित गुप्ता, रमन बतरा, पवन कुमार, मनिंदर सिंह, राजिंदर सिंह रिहल व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024