जालंधर (हितेश सूरी) : पत्रकारों की अग्रणी संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की ओर से एक बार फिर समाज भलाई के क्षेत्र में नया कदम उठाया जा रहा है। 28 सितंबर दिन शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) जालंधर छावनी में DMA की ओर से “आंखों का मुफ्त कैंप” लगाया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, महासचिव अजीत सिंह बुलंद, चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, जालंधर कैंट के इंचार्ज एच.एस. चावला और पीआरओ धर्मेंद्र सोंधी ने बताया कि इस कैंप में आँखों के विशेषज्ञ डा. गुरप्रीत कौर SMO , Eye Mobile Unit , Jalandhar व उनकी टीम द्वारा मरीजों की आंखों का चेकअप किया जाएगा।
इस कैंप में मरीजों को मुफ्त Eye Drops व दवाईयां दी जाएंगी और साथ ही जरूरतमंद मरीजों को चश्में मुफ्त दिये जाएंगे। इस कैंप में चिट्टे मोतिये वाले मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किये जाएंगे व लैंस भी मुफ्त डाले जाएंगे।डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वह इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाएं और अपनी आंखों को कैसे तंदुरुस्त रखना है, इस बारे में भी जानकारी हासिल करें।