BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJABRELIGIOUS

बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा ‘महान कीर्तन दरबार’ बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक हुआ आयोजित : प्रधान जोगिन्दर सैनी

जालंधर (हितेश सूरी) : खालसा पंथ सृजन दिवस (बैसाखी पर्व) के उपलक्ष्य में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी के नेतृत्व में शनिवार को दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में महान कीर्तन दरबार बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमे श्री दरबार साहिब अमृतसर के हज़ूरी रागी भाई रविंदर सिंह, भाई सुरिंदर सिंह, भाई नछत्तर सिंह, भाई शुभदीप सिंह, सहित पंथ प्रसिद्ध रागी तथा कीर्तनी जत्थों द्वारा शब्द गायन के साथ संगत को निहाल किया। इस दौरान भाई हरविंदर सिंह ने मंच संचालित किया। समागम में गुरमुख सेवक दल जालंधर द्वारा ‘जोड़ो की सेवा’, श्री गुरु रामदास जल सेवक सभा मॉडल हाउस जालंधर द्वारा ‘जल की सेवा’, बाबा निहाल सिंह सेवक दल, श्री तल्लण साहिब द्वारा ‘लंगर वितरित करने की सेवा’ और सिख एजुकेशन एंड वेलफेयर अकादमी बस्ती शेख जालंधर द्वारा ‘वाहनों की सेवा’ की गयी।

आपको बता दे कि मार्किट को रंग बिरंगे फूलों एवं लाइटों से सजाया गया और समागम की सजावट देखनेयोग्य थी। समागम में गुरु महाराज जी की सवारी गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन के रूप में लायी गयी। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पधारें प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय आश्रम से मीरा दीदी, इंदु दीदी, शिवानी दीदी व राकेश कुंद्रा जी, संत बाबा जसविंदर सिंह, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, विधायक रमन अरोड़ा, विधायक परगट सिंह, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, राजनीतिक विश्लेषक अजय अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, पार्षदपति अश्वनी ढंड, पार्षद मंजीत कौर, पार्षद पति जगजीत सिंह, पार्षदपति जसविंदर सिंह बिल्ला टाइगर, आप नेता सुरिंदर सोढ़ी, आप मीडिया इंचार्ज सनी खुराना, कांग्रेस के सचिव डा. सुखबीर सलारपुर, युवा भाजपा नेता रोहित ढंड, राजिंदर सिंह रिहल, खालसा नौजवान सभा से जसवीर दकोहा व गुरबचन मक्कड़, आगाज़ एन.जी.ओ से परमप्रीत सिंह बिट्टी, बलबीर सिंह पुरेवाल, जसवीर सिंह रंधावा, अजयपाल ढिल्लों, इक़बाल सिंह, कृष्णलाल व अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डा. टी.एस रंधावा, महासचिव सुदेश गुप्ता, उप-चेयरमैन अंकित अग्रवाल, उप-प्रधान जसप्रीत थांडी, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, सचिव शिवम विज, सह- सचिव पवन कुमार, सलाहाकार सुरेश मरवाहा, मीडिया सचिव चाँद सैनी, गगन चौहान, पुनीत अरोड़ा, मनीष गुप्ता, सुमित गुप्ता, कुलविंदर सिंह विक्की, राकेश कालिया, मुकेश कालिया, बलजीत भाटिया, रमन सैनी, प्रजय शर्मा, गुरदर्शन सिंह सोढ़ी, विजय मैनी, मनिंदर खैहरा, गुरजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!