
जालंधर (हितेश सूरी) : दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी की अध्यक्षता में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सैनी ने शहरवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से मार्किट में आपसी एकता एवं भाईचारा बना रहता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एसोसिएशन द्वारा इसी तरह विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्य आयोजित किये जायेंगे ताकि मार्किट में आपसी भाईचारा व प्यार बना रहे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मूंगफली, रेवड़ी और गच्चक का खूब आनंद उठाया तथा डी.जे की धुन पर भंगडे डालें। इस दौरान प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सरबत के भले की अरदास करते हुए मार्किट के सभी दुकादारों की सफलता व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। इस अवसर पर चेयरमैन टी.एस रंधावा, उप-प्रधान जसप्रीत थांडी, महासचिव सुदेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, उप-चेयरमैन अंकित अग्रवाल, मीडिया सलाहकार सी.के सैनी, पवन काला, राकेश कालिया, बलजीत भाटिया, मुनीश गुप्ता, प्रजय शर्मा, हरमिंदर भोगल, दर्शन सैनी, रमित, प्रिंस, विक्की, शैंकी, गिंदी, टिंका, मुकेश कालिया, अनिल अरोड़ा, दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।