जालंधर (हितेश सूरी) : देश के 78वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा लाडोवाली रोड पर स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में ध्वजारोहण समारोह बहुत ही उत्साह व धूमधाम से मनाया गया l इस मौके पर दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी सहित समूह दुकानदारों द्वारा ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। इस मौके पर सभी गणमान्यों ने शहीदों की कुर्बानी को याद किया और देश भक्ति के नारे एवं गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा लोगो में मिठाई वितरित की गयी। कार्यक्रम में आतिशबाज़ी का नज़ारा देखने योग्य था। इस अवसर पर मनिंदरपाल सिंह, जसप्रीत थांडी, सुमित जिंदल, सुदेश गुप्ता, पवन कुमार, प्रजय शर्मा, अंकित अग्रवाल, शैंकी, अमनदीप चौहान, विक्की, गुरजीत, सतीश पराशर, सुनील सहदेव, मुकेश कालिया, राकेश कालिया, सतबीर भाटिया, रमन सैनी, मुनीश गुप्ता, हरीश गुप्ता, बलदेव कुमार, श्रीपाल, सुमित अरोड़ा, गौरव बब्बर, टिंकू, हरदीप सिंह, गुरदर्शन सोढ़ी, सतनाम सेठी व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024