जालंधर (हितेश सूरी) : बीतें दिनों जालंधर के लाडोवाली रोड पर स्थित दोआबा खालसा स्कूल मार्किट में पहुंचकर जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के पदाधिकारियों ने विशेष बैठक की, जिसमे दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने एडीसीपी (ट्रैफिक) अमनदीप कौर का स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान जोगिंदर सैनी ने बताया जालंधर ट्रैफिक पुलिस को बताया कि मार्किट में सुरक्षा के मद्देनज़र सिक्योरिटी साइरन लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि रात के समय चोरी इत्यादि संगीन अपराधों पर नकेल कसने हेतु पीसीआर पेट्रोलिंग कार भी मार्किट में राउंड लगाती रहती है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों ने अपना-अपना सामान सड़क के बाहर नहीं रखा है। उन्होंने कहा सभी दुकानदारों द्वारा यह विशेष ध्यान रखा आ रहा है कि ट्रैफिक की समस्यां ना आये।
इस मौके पर एडीसीपी (ट्रैफिक) अमनदीप कौर ने दोआबा खालसा स्कूल मार्किट यूनियन के प्रधान जोगिंदर सैनी व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है। इस अवसर पर मोहन कक्कड़, गुरजीत सिंह, सुमित, विजय, विक्की, अंकित, पवन, गोरु, रमित, राकेश, शैंकी, सुदेश गुप्ता, मुनीश व अन्य उपस्थित रहे।