जालंधर (हितेश सूरी) : 26 सितम्बर को होने जा रहे होलसेल केमिस्ट आर्गनाइजेशन, दिलकुशा मार्किट के चुनावों को लेकर मार्किट में गहमागहमी बढ़ गई है l चुनावों के दृष्टिगत मार्केट एसोसिएशन की पुरानी कमेटी भंग कर दी गई है। जबकि 2021 से अगले 3 साल के लिए रिटर्निंग कमेटी के सदस्यों ने एसोसिएशन की कमान संभाल ली है। रिटर्निंग कमेटी में अनिल कत्याल, सर्वमीत आहूजा और गुरप्रीत सिंह को एसोसिएशन के चुनाव करवाने की कमान सौंपी गई है। रिटर्निग कमेटी के अनुसार 14 सितंबर को प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए फार्म दिए जाएंगे, जिन्हें इन पदों के उम्मीदवारों द्वारा भरकर 15 सितंबर को रिटर्निंग कमेटी के पास जमा करवाना होगा। 18 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 26 सितंबर को प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव होंगे। कमेटी की तरफ से चुनावों को लेकर सारी तैयारियां शुरू कर ली गई है। वहीं, इस बार चुनाव करवाने के लिए स्थान भी अलग रखा जाएगा। इस बार दिलकुशा मार्केट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन को रजिस्टर्ड करवाया गया है। इसके अलावा चुनाव के लिए नए नियम भी तैयार किए गए हैं, जिन्हें कमेटी की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई है। रिटर्निंग कमेटी के अनुसार 2018 के वोटरों की गिनती 272 रही थी, लेकिन कई सदस्यों की मृत्यु व रिन्युवल के बाद इस साल 242 सदस्य 3 पदों के लिए विजेता का फैसला करेंगे। साल 2021 के चुनाव के लिए इस साल मुकाबला टक्कर का है। पिछले साल के जिस ग्रुप से प्रधान आए थे, उसी ग्रुप से निशांत चोपड़ा प्रधान, संजय चोपड़ा जनरल सेक्रेटरी और संदीप रत्न उर्फ टीनू कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बार सबसे अहम नियम नामांकन होगा कि पिछले साल मार्केट के जिस सदस्य ने प्रधानगी के पद से चुनाव जीता था, वो इस साल 2021 के चुनाव उसी पद के लिए नहीं लड़ सकता। जनरल सेक्रेटरी और कैशियर के लिए चुनाव में नामांकन दोबारा किया जा सकता है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024