AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN
डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह की लोकसभा की सदस्यता पड़ी खतरे में : अमृतपाल द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गयी याचिका पर होगी आज सुनवाई

जालंधर (हितेश सूरी) : असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक एवं सांसद अमृतपाल सिंह की लोकसभा से गैरहाजिर रहने के कारण संसदीय सदस्यता खतरे में पड़ गयी है। बीतें दिनों अमृतपाल सिंह द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी, जिसमे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने मांग की है कि उसे लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने की इजाजत दी जाए। वही अमृतपाल द्वारा दायर याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई होने जा रही है। याचिका में यह कहा गया है कि नियमों के मुताबिक अगर वह 60 दिनों तक लोकसभा की कार्यवाही से गैरहाजिर रहते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है और यह भी दलील दी गई है कि वह 46 दिनों से लोकसभा की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाए हैं।