
जालंधर (योगेश सूरी) : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल बादल में पार्टी से रुठे टक्साली नेताओं को मनाने व उनकी घर वापसी की प्रक्रिया अब काफी तेज हो गई है l सुखदेव सिंह ढ़ींढसा की वापसी के बाद अब बीबी जागीर कौर भी वापस लौट रही है। इसे लेकर 14 मार्च यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बेगोवाल पहुंचेंगे। जहां वह बीबी जागीर कौर को फिर से शिरोमणि अकाली दल में शामिल करेंगे।बता दें कि बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, बीबी जागीर कौर ने अकाली दल में शामिल होने के बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है।वह हमेशा यही कहती रहीं कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है, जिस तरह उन्हें पार्टी से निकाला गया था, उसी तरह पार्टी में वापसी की जाए। हालांकि एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में शिअद के महासचिव दलबीज चीमा ने बीबी जगीर कौर के पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की है l शिरोमणि अकाली दल (शिअद) द्वारा पिछले साल अक्टूबर माह में बीबी जागीर कौर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। ये कार्रवाई तब हुई जब सिर पर जालंधर लोकसभा के उप-चुनाव थे। इससे पहले शिअद की अनुशासनिक कमेटी द्वारा बीबी जागीर कौर को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था, लेकिन न तो उन्होंने अपना पक्ष रखा और न ही अनुशासन कमेटी के समक्ष पेश हुई थी। जिसके बाद ये कार्रवाई कर दी गई थी।