PUNJAB
DGP पदोन्नत हुए बी. के. उप्पल चीफ डायरेक्टर स्टेट विजिलैंस ब्यूरो व संजीव कालड़ा DGP रेलवे पुलिस नियुक्त
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब सरकार ने बी. के. उप्पल व संजीव कालड़ा को DGP पदोन्नत कर उनकी नई नियुक्तियां कर दी है l पंजाब के ग्रह मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल द्वारा जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि बी. के. उप्पल को राज्य विजिलेंस ब्यूरो का चीफ डायरेक्टर व संजीव कालड़ा को रेलवे पुलिस के DGP का पदभार सौंपा गया है। श्री उप्पल इससे पहले भी ADGP के पद पर रहते हुए विजिलैंस प्रमुख थे व श्री कालड़ा रेलवे पुलिस के ADGP पद पर थे l अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के आदेशों के बाद इन दोनो अधिकारियों को पदोन्नत कर इन्ही विभागों में बतौर DGP नियुक्त किया गया है।