जालंधर (हितेश सूरी) : 20 जून को दाना मंडी चौक के निकट पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी को दिन-दिहाड़े सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। वहीं डिप्टी के खास दोस्त रहे मुनीश राजपूत को व्हाट्सएप्प पर अज्ञात युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी आई है। फोन करने वाले युवक विदेशी नंबर से फोन कर रहे हैं और धमका रहे हैं कि उसे गोली मार दी जाएगी। डीजीपी पंजाब व पुलिस कमिश्नर जालंधर को दी गई शिकायत में मुनीश कुमार राजपूत ने बताया कि वह फैन भगत सिंह दा क्लब के प्रधान हैं। जिसके चलते सामाजिक कार्यों में उनकी काफी ज्यादा शमूलियत रहती है। इतना ही नहीं वह समय-समय पर लोगों की हर प्रकार से मदद करते है। मुनीश राजपूत के अनुसार पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे और वह उनके कई सालों से खास दोस्त थे। आरोप है कि डिप्टी की हत्या के बाद से ही उन्हें अलग-अलग विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि पिछले साल तुम्हारे घर के बाहर खड़ी कार तोड़ी थी , तुम अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हो , अब तेरा काम निकालना ही पड़ेगा। मनीश राजपूत ने बताया कि इतना ही नहीं मेरे दोस्त गोलू अग्रवाल को भी जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जिस नंबर से धमकी आई है , उसे ट्रेस किया जाए एवं उनकी और उनके दोस्त के साथ-साथ उनके परिवारों की जान की सुरक्षा की जाए।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024