
जालंधर (हितेश सूरी) : दीपावली के उपलक्ष्य में श्री महालक्ष्मी मंदिर समीप जेल रोड़ जालन्धर को लेज़र लाइट्स व फूलों से सजाया गया था। इस दौरान स्वर्ण मंडित श्री महालक्ष्मी जी की मूर्ति समक्ष हजारों भक्त नतमस्तक हुए। बता दे कि प्रातःकाल पंडित नरेश शास्त्री व पंडित रूपेश शास्त्री ने विधिवध मन्त्रों व पंचामृत से पूजा करवाई। इस अवसर पर प्रधान पं.दर्शन लाल शर्मा, ट्रस्टी रविंदर खुराना, ट्रस्टी डा. करुणा सागर अंगरिष, एस.के रामपाल, वनिता रामपाल, राहुल बाहरी, महेश मखीजा, रमन लूथरा, राजेश जिंदल, देविंदर वर्मा, धर्म पाल पाली, प्रवीण हौंडा, अविनाश सराफ, विनोद शर्मा, अरुण आनंद, सुनीता भारद्वाज, पिंकी नारंग, सुषमा जुनेजा व अन्य ने दीपावली की शाम को शुभ महूर्त के अनुसार माता लक्ष्मी जी का पूजन किया। इस अवसर पर ट्रस्टी रविंदर खुराना ने देशवासियों को बधाई देते हुए माता लक्ष्मी जी से कारोना महामारी को दूर भगाने और सभी को सुख समृद्धि व ऐश्वर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।