BIG BREAKING : पंजाब में Night Curfew का समय बदला, अब रात 09:00 बजे से सुबह 05:00 तक रहेगी तालाबंदी

चंडीगढ़/जालंधर (असीम मिश्रा): पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के 11 जिलों में कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। अब 11 बजे की बजाए रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा। बता दें कि राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 12,616 हो जाने और रोजाना पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से पार कर जाने के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार को अपनी टीकाकरण कार्यनीती पर फिर से विचार करने की अपील की जिससे चुनिंदा क्षेत्रों में हर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस समस्या से निपटने के लिए सख्त नीति का ऐलान किया था। दरअसल, पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के संबंधित अपने कार्यकाल की प्राप्तियाँ गिनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्रैस कान्फ़्रेंस की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री का कहना है कि आने वाले 2 दिनों में और भी सख्ती की जा सकती है क्योंकि कोरोना अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।