
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर में आज सुबह कपूरथला चौंक क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कपूरथला चौक के पास एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी मिली । मृतक की पहचान पारस एस्टेट के रहने वाले रजिंदर उर्फ काला के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार युवक के सिर पर गहरी चोटें लगी थी व लाश के पास से खून से सना लकड़ी का टुकड़ा भी मिला था। बताया जा रहा है कि वह युवक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की व गहन जांच के बाद पुलिस ने स्थानीय लसूड़ी मोहल्ला के राजू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है l आरोपी के विरुद्ध PS 2, FIR No. 63, IPC की धारा 302 के अन्तगर्त मामला दर्ज किया गया है l हत्या के पीछे दोनो युवकों की गत एक डेढ माह पूर्व हुई लड़ाई बताई जा रही है जिसमें मृतक ने आरोपी युवक को चोटे मारी थी व बाद में इनका राजीनामा भी हो गया था l