जालंधर (हितेश सूरी) : जिले में प्रशासनिक कार्यों व प्रबंधकीय आवश्यकताएं को मुख्य रखते हुए जालंधर के नव-नियुक्त डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह द्वारा 32 कर्मचारियों के तबादले किए गए। डीसी जालंधर द्वारा जारी आदेश में मुख्तयार सिंह क्लर्क को S.D.M शाहकोट से क्लर्क तहसील नकोदर, पूर्ण चंद क्लर्क को तहसील नकोदर से S.D.M शाहकोट, परमिंदर सिंह क्लर्क को तहसील नकोदर से आर.सी. तहसील शाहकोट, मनजीत कौर को आर. सी. तहसील फिल्लौर से क्लर्क S.D.M फिल्लौर, वरिंदर शर्मा को क्लर्क S.D.M फिल्लौर से आर.सी. तहसील फिल्लौर, गुरचरण सिंह को आर.सी. तहसील जालंधर- 2 से क्लर्क सब-तहसील नूरमहल, उमंग शर्मा क्लर्क सब-तहसील नूरमहल से आर.सी. तहसील जालंधर-2, मुनीष शर्मा को आर.सी. तहसील जालंधर-1 से रीडर टू तहसीलदार जालंधर-1, संदीप कुमार को क्लर्क सब तहसील महितपुर से S.D.M नकोदर, सुरजीत सिंह को क्लर्क सब तहसील लोहिया से क्लर्क S.D.M शाहकोट, वरिंद्र सिद्धू को क्लर्क तहसील जालंधर-2 से क्लर्क तहसील आदमपुर तथा एडीशनल चार्ज S.D.M कार्यालय आदमपुर, सुमन रानी स्टेनो टू S.D.M-2 से स्टेनो टू S.D.M जालंधर- 2 और एडिशनल चार्ज स्टेनो-टू S.D.M कार्यालय आदमपुर तैनात किया गया है। इसके अलावा भूपिदर सिंह को क्लर्क S.D.M जालंधर-2 से क्लर्क S.D.M जालंधर-2 तथा एडीशनल चार्ज क्लर्क S.D.M कार्यालय आदमपुर, गगन पराशर को क्लर्क S.D.M नकोदर से सब-तहसील महितपुर, अमनदीप कौर को आरसी तहसील शाहकोट से क्लर्क डी. आर. ए. (टी) शाखा, विनीता को क्लर्क पी.जी.ए. शाखा से क्लर्क कापिग शाखा, रेणु सम्राट क्लर्क एम.ए. शाखा से क्लर्क एस.के. शाखा, हनी बांसल को क्लर्क पी.जी.ए. शाखा से आर.सी. तहसील जालंधर- 1, यादविदर सिंह को क्लर्क S.D.M शाहकोट से क्लर्क सब तहसील लोहियां तैनात किया गया है। वहीं जसदीप कौर को क्लर्क अमला शाखा से क्लर्क पी.जी.ए. शाखा, प्रिंस वर्मा को क्लर्क तहसील जालंधर-1 से पी.जी.ए. शाखा, सिमरनप्रीत कौर को क्लर्क आर.आई.ए. शाखा से क्लर्क तहसील जालंधर-2, नवदीप कौर को क्लर्क नाजर शाखा से क्लर्क आर.आई.ए. शाखा में बदला गया है। वहीं रूबी बालम को हैंड पिअन तहसील जालंधर-1 से तहसील नकोदर, कुलविंदर राम को पियन तहसीलदार जालंधर-1 से सब रजिस्ट्रार जालंधर-1, जगदीश कुमार को पियन सब रजिस्ट्रार दफ्तर जालंधर-1 से तहसील जालंधर-1, मंदू को पियन कापिंग शाखा से अमला शाखा, सीमा को पियन अमला शाखा से कापिंग शाखा, सुदेश रानी को पियन एस. के. शाखा से नाजर शाखा, भूपिदर सिंह को पियन नाजर शाखा से एस. के. शाखा, योगराज को पियन पेशी शाखा डिप्टी कमिश्नर से पेशी शाखा एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ज), मुकुल शर्मा को पियन पेशी शाखा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ज) से पेशी शाखा डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024