
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर शहर के बस्ती शेख क्षेत्र से ससुराल पक्ष द्वारा चर्च जाने से रोकने पर एक महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आ रहा है हलांकि लोगों ने इस महिला को पकड़ कर उसकी जान बचा ली गई है । महिला को लोगों ने पुलिस की सहायता से उसके घर पहुंचाया गया है । महिला ने बताया की उसकी शादी को 7 साल हो चुके हैं और बच्चे भी हैं। उसने बताया की उसकी आस्था चर्च में है लेकिन उसका पति और ससुराल वाले उसे चर्च जाने से रोकते हैं। वह जिद करती है तो पति मारपीट करता है। ससुराली ताने मारते हैं। बस्ती शेख की रहने वाली प्रिया नामक उक्त महिला को शरीर पर कई जगह चोटें भी लगी हुई थीं। प्रिया ने बताया कि वह आत्महत्या करने के लिए जा रही थी तो रास्ते में कई जगह गिरी जिसकी वजह से उसे चोटे भी लगी l उसने बताया की चर्च में आस्था को लेकर ससुराल वालों द्वारा की जा रही प्रताड़ना से परेशान हो कर वह मायके आ गई। लेकिन यहां पर भी उसके ससुराल वाले उसे फोन पर धमकिया देते है व प्रताडित करते हैं। उसके छोटे-भाई बहन हैं, उन्हें भी वह मारने की धमकियां देते हैं। इन सब से दुखी होकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुना था। लेकिन लोगों ने उसे रास्ते में पकड़ा लिया व मौके पर महिला के मायके वालों और पुलिस को बुला लिया l थाना भार्गव कैंप पुलिस द्वारा महिला की पूरी आपबीती सुन कर लोगों की मदद से उसे समझा-बुझा कर घर भेज दिया गया है l