
जालंधर (हितेश सूरी) : “आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाबियों को दी पहली गारंटी ने ही सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी में खलबली मचा दी है l” उक्त विचार आम आदमी पार्टी के जालंधर सेन्ट्रल से सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने विधानसभा हल्के के वार्ड नं 14 में जागरुकता अभियान के अन्तगर्त आयोजित एक बैठक में प्रकट किए l 2017 में सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से आप उम्मीदवार के रुप में हल्के में बड़ा राजनीतिक कद बना चुके डा. संजीव शर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी ने पंजाबियों की समस्याओं पर जमीनीं स्तर पर अध्ययन कर हर वर्ग को आर्थिक व समाजिक रुप में समृद्ध करने हेतु शीघ्र ही कई बड़ी योजनाएं तैयार की है l जिनकी सिर्फ घोषणाएं शेष है l उन्होंने कहा की श्री केजरीवाल की पहली गारंटी ने ही महिलाओं को उत्साह से भर दिया है क्योंकि बिजली के बिलों को आमतौर पर ग्रहणियो के बजट से जोड़ कर देखा जाता है l डा. शर्मा ने कहा की हर 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली की पहली गारंटी मध्यम और निम्न आय वर्ग वाले परिवारों की आर्थिक रुप में सहायता करेगी व 70% पंजाबी परिवारों के इसका सीधा लाभ मिलेगा l
उन्होंने कहा की एक निम्न आय वाले ऑटो चालक के लिए दो कमरों वाले घर के लिए 2 महीनें का 7500 रुपए बिजली का बिल हैरान करने वाला है l आप राज्य डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष डा. संजीव शर्मा ने कहा की मुफ्त बिजली पर होने वाले खर्च का प्रबंधन उन 3 प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ समझौते को रद्द करके किया जाएगा जो हमें मैनट्नस के नाम पर 71 दिनों के लिए निर्धारित शुल्क के साथ 5 से 8 रुपये प्रति यूनिट बड़ा कर बिजली बेच रहे हैं। बैठक में डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आप में परिवारों सहित शामिल होने वाले लोगों में राज कुमार, अश्विनी, अमरीक चंद, राज कुमार हंस, राजिंदर कुमार, दिनेश कुमार व मुकेश भट्टी आदि के नाम मुख्य है। बैठक को डा. संजीव शर्मा के अतिरिक्त तेजपाल सिंह ब्लाक प्रधान, रमन कुमार कौल, जगबीर जग्गा, अश्विनी नाहर, तरुणपाल रिंपी, रमन कुमार वार्ड प्रधान, यादविंदर सुची पिंड , गुरप्रीत सिंह व अन्य गणमान्यों ने भी सम्बोधित किया l