जालंधर/अलावलपुर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक स्व. श्री विजय हंस की चौथी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे जालंधर के अलावलपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व. श्री विजय हंस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया।समारोह में मुख्य रूप से डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल उपस्थित हुए।
समारोह में डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल ने स्व. श्री विजय हंस की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. श्री विजय हंस एक महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने पीड़ितों के कल्याण की गहरी चिंता की और जातिगत बाधाओं व असमानताओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी स्व. श्री हंस के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी। श्री गिल ने आगे कहा कि हम सभी आज संकल्प लेते हैं कि हम स्व. श्री विजय हंस के बताए मार्ग पर चलकर हमेशा दलित समाज के लोगों की आवाज बनकर समाज की भलाई करते रहेंगे और साथ ही डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी का विस्तार देशभर मे करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय उप-प्रधान लखबीर सिंह राजधान, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रिंसिपल मोहन लाल खोसला, हल्का करतारपुर के प्रधान सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ युवा नेता राहुल गिल, पंजाब के यूथ उप-प्रधान संदीप कुमार, यूथ इंचार्ज हल्का आदमपुर कल्लू राम, महिला प्रधान जालंधर मनजीत कौर, महिला उप-प्रधान जालंधर मूर्ति देवी, युवा नेता जालंधर सन्नी कुमार, राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार, उप-प्रधान दोआबा जोन संजीव सहोता व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।