अमृतसर/जालंधर (हितेश सूरी) : डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी द्वारा गांव मेहता जिला अमृतसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के जिला अमृतसर में राष्ट्रीय उप -चेयरमैन प्रेमलाल सारसर की अध्यक्षता में यह विशेष बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम महाऋषि नवल भगवान का परिनिर्वाण दिवस बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर भारी संख्या में पेंडू सफाई मजदूर यूनियन के नेता डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी में शामिल हुए। राष्ट्रीय उप-चेयरमैन प्रेमलाल सारसर ने अपने सम्बोधन में कहा कि डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल के दिशा -निर्देशानुसार पार्टी के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, जिससे पार्टी की गतिविधियों में तेजी लाई जा सके और आम जनता की परेशानियों का समाधान किया जा सके ।
इस दौरान श्री सारसर ने पंजाब सरकार और कमीशन से मांग की है कि गांव के सफाई मजदूरों को भी पक्का किया जाए ताकि वह अपने बच्चों का पालन पोषण सही ढंग से कर सकें। इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों ने श्री सारसर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठां से निभाएंगे तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल के निर्देशानुसार पार्टी को ढांचे को मज़बूत करेंगे। वही श्री प्रेमलाल सारसर ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को अहम ज़िम्मेदारिया सौंपी है। इस दौरान नवल मंडल सेवा समिति की तरफ से अटूट लंगर भी लगाया गया । बैठक में विशेष तौर पर पंजाब के उप-प्रधान प्रवीण दास कलोसिया, जिला अमृतसर के प्रधान वीरूनाथ, पंजाब के जनरल सेक्टरी चंद्र पाल कोटला, सुल्तान सिंह, बाबा बकाला साहिब मेहता चौक से मुकेश, जिला कपूरथला के प्रधान सुरेश दास, टांडा के प्रधान राजू दास टाली, दसूहा के प्रधान मुकेश छेअपुकर, डेरा बाबा नानक के प्रधान गुड्डू राम, होशियारपुर के उप-प्रधान ओमप्रकाश टाली, मेहता चौक से आरती सारवान सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।