जालंधर (हितेश सूरी) : जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो (DBEE) जालंधर और जोमाटो 27 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करेंगे। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के उप-निदेशक जसवंत राय ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नौकरियों के लिए 82640-78600, 82888-68694 पर कॉल कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनकी इंटरव्यू ली जाएगी। श्री राय ने युवाओं से अधिक नौकरियों के लिए www.pgrkam.com पर अपना पंजीकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नौजवान आगे की जानकारी के लिए 0181-2225791 पर भी संपर्क कर सकते हैं।