मेहतपुर (हितेश सूरी) : आधार कार्ड सबंधित और अन्य ज़रूरी सेवाएं लोगों को उचित ढंग से समय पर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से आज CSE की तरफ से मेहतपुर में सेवा केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन CSE के State Head जसपाल सिंह की तरफ से किया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए DM गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस सेवा केंद्र में लोगों को आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड ठीक करवाने, अप्डेशन आदि की सुविधा दी जायेगी। उन्होनें बताया कि इसके इलावा CSE की तरफ से और भी आनलाइन सेवाएं जैसे बिजली का बिल भरना, पैन कार्ड,, पासपोर्ट के लिए समय लेना, NPS आदि सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होनें लोगों को न्योता दिया कि वह उपरोक्त अलग -अलग सेवाएं समय पर लेने के लिए इस सेवा केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाए। उन्होनें बताया कि CSE की तरफ से भविष्य में और भी कई अहम सेवाएं लोगों तक निर्विघ्न और समय पर पहुँचाने के प्रयत्न किये जाएंगे। इस अवसर पर फाईनैंस टीम के मैनेजर राहुल, अमरजीत, प्रिंस आदि भी उपस्थित थे।