BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

शिव गोपाल मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई भगवान शनि देव की जयंती

जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय शिव गोपाल मंदिर में सूर्यपुत्र न्याय के देवता एवं कर्म फल दाता श्री शनि देव महाराज की जयंती को बहुत धूमधाम से मनाया। कोरोना महामारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संकीर्तन किया गया । बताते चले कि सर्वप्रथम श्री शनि देव महाराज का अभिषेक किया गया। इस उपरांत श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के आश्रीत सेवक कुलदीप मेहता , राजन शर्मा , विशाल कालिया , संजय कालिया , गुरप्रीत , सोनिया , बबीता ने गुरु वंदना और महामंत्र से हरि नाम संकीर्तन आरंभ किया। इस मौके पर ‘राधे-राधे गोविंद गोविंद राधे और हरी का भजन करो हरी है तुम्हारे’ भजन गाकर पवित्र वातावरण किया। बता दे कि राजन शर्मा ने ‘चल मन वृंदावन चलिए’ भजन गाकर आतम विभोर कर दिया और उन्होंने वाहेगुरु नाम को विष्णु हरि गोविंद राम संगम बताया और मंदिर कमेटी ने श्री शनि देव जयंती के दिवस की सबको बधाई दी और बताया कि यह संयोग 148 वर्ष के बाद बना है जब अमावस शनि जयंती और सूर्य ग्रहण तीनों एक साथ आए हैं। मंदिर के कैशियर सतपाल कश्यप ने सबको मां की चुनरी देकर सम्मानित किया। महासचिव प्रमोद मल्होत्रा ने कोरोना महामारी से सब की रक्षा के लिए शनि महाराज से प्रार्थना की। मंदिर कमेटी के उप-प्रधान गुरदयाल सिंह ने मंदिर में आए हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया। बता दे कि इस समारोह में टंडन परिवार द्वारा प्रभु प्रसाद व भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर समाज सेवक सुमित कालिया , प्रेम मेहता , नानू अरोड़ा , हरीश शर्मा , नरेंद्र शर्मा , पवन मिश्रा रवि , विनोद रोनी , सुरेश मिश्रा , अशोक कुमार , रोमा मेहता , नीना मेहता , सुरेश मिश्रा , अजय व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!