जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के बर्लटन पार्क में पटाखें खरीदने जा रहे वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बर्लटन पार्क में पटाखा बेचने वाले दुकानदार अपनी मनमानी से दुगने दामों पर पटाखें बेच रहे है। लोगो का कहना है कि हमें डिस्काउंट का झांसा देकर महंगे पटाखें बेचे जा रहे है क्योकि अगर वही पटाखा हम गली-मोहल्लें से लेते है तो वह काफी सस्ता है। लोगो का कहना है कि दुकानदार अपने गोडाउन-घरों में अवैध रूप से पटाखा रखकर पार्क में लेकर आ रहे है और महंगे दाम पर बेच रहे है। वही कुछ दुकानदार सस्ता पटाखा भी बेच रहे है लेकिन लोगो को उनकी दुकान ढूढ़ने में काफी दिक्कत आ रही है। ऐसे में भोली-भाली जनता लूट का शिकार होते हुए दिखाई दे रही है। सूत्रों के मुताबिक दुकानदार इसलिए महँगा पटाखा बेच रहे है क्योकि किसी ना किसी विभाग का उच्च अधिकारी उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है और उन्हें मज़बूरी में महँगा पटाखा बेचना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर सिटी पुलिस की टीम ने बर्ल्टन पार्क में रेड की थी, जहां अवैध रूप से खोली गई पटाखों की दुकानों पर कार्रवाई की गई और मौके से दुकानों के पटाखे भी जब्त किए गए। साथ ही कई दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया। इस दौरान पुलिस ने पटाखा बेचने के लिए बनाई गई अस्थायी दुकानों के नियमों तथा प्रबंधों का जायजा लिया, सभी दुकानदारों की लाइसेंस चेक किए गए। मगर कुछ पटाखा विक्रेता ही लाइसेंस दिखा पाए। जो भी लाइसेंस नहीं दिखा पाए, उनका पुलिस ने रिकॉर्ड जब्त कर लिया है, जिसके बाद आम जनता ने पुलिस की कारवाई की सराहना की है। आपको बता दे कि जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर के सिर्फ 20 पटाखा विक्रेताओं को ही लाइसेंस जारी किया गया था मगर बर्ल्टन पार्क में 100 से ज्यादा दुकानों खोली गई। दुकानों को 20 ब्लॉक के हिसाब से बनाया गया। हर ब्लॉक में करीब पांच दुकानें रखी गई। ऐसे में पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो सोमवार को थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस और एसीपी नॉर्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की गई।