लुधियाना/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पुलिस कमिश्नर के साथ फोटो खिंचवाकर धौंस दिखाने वालो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने पत्र जारी कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अगर कोई भी व्यक्ति उनके साथ खिंचवाई फोटो दिखाकर धौंस दिखाता है तो वह उनके प्रभाव में ना आए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके पास कोई भी शिकायत आती है तो उसकी निष्पक्ष ढंग से जांच करें।
[highlight color=”red”]पढ़ें आदेश की कॉपी :-[/highlight]
गौरतलब है कि जब भी किसी इलाके में कोई नया पुलिस कमिश्नर ज्वाइंन करता है तो बुके या गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करने वालों की कमिश्नर ऑफिस में बड़ी कतार लगी रहती है और इनमें से कई लोग सी.पी. के साथ खिंचवाई गई फोटो दिखाकर थानों/चौकियों में धौंस दिखाते है। बता दे कि कई बार तो पुलिस कर्मचारी उन्हे पुलिस कमिश्नर का करीबी मान कर दबाव में आ जाते है और नजायज काम भी कर देते है। इसलिए श्री सिद्धू ने यह पत्र जारी कर सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिस मुलाजिमों को हिदायत दी गई है कि वह ऐसी किसी फोटो के प्रभाव में ना आए और थाने में किया जाने वाला कामकाज, सबूत एवं तथ्य के आधार पर कानून मुताबिक किया जाए।