जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना में थोड़ी राहत मिलने के साथ ही सरकार लगातार पाबंदियो से राहत दे रही है।सरकार द्वारा जारी ने दिशा-निर्देशों के अनुसार अब स्किल डवलपमेंट सेंटर और यूनिवर्सिटीज भी खोलने की छूट दे दी गई है। हालांकि इसमें शर्त रखी गई है कि इनके स्टाफ व स्टूडेंट को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी होनी जरुरी है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जिला प्रशासन को इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इसके अलावा बार, पब और अहाते भी अब खोले जा सकते हैं। हालांकि इनमें 50% क्षमता के साथ ही लोगों को बिठाया जा सकता है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि इन जगहों पर इस दौरान सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य होगा। वहीं, इनके वेटर व दूसरे कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी होनी जरूरी है। पुलिस को इनकी चेकिंग करने के लिए कहा गया है ताकि कहीं यह छूट कोरोना महामारी की तीसरी लहर ना ले आए।
यह राहत 10 जुलाई तक के लिए दी गई है। उसके बाद सरकार फिर से विचार करेगी और आगे का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू से कोई राहत नहीं मिली है।