BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

एडवोकेट आदित्य जैन लगातार तीसरी बार बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिशन के प्रधान : एडवोकेट रोहित गंभीर बने सचिव, एडवोकेट राम छाबड़ा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट साहिल मल्होत्रा बने संयुक्त सचिव
पढ़ें व देखें पूरा परिणाम

जालंधर (योगेश सूरी) : 28 फरवरी को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-26 के लिए हुए चुनाव में 2878 सदस्यों में से कुल 1838 सदस्यों ने वोट डाले जबकि 83 वोट अवैध पाए गए जोकि रद्द हो गए। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान पद के दोनों उम्मीदवारों एडवोकेट आदित्य जैन और एडवोकेट रतन दुआ के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसी तरह आदित्य जैन को कुल 1056 वोट मिले और रतन दुआ को कुल 771 वोट मिले, ऐसे मे आदित्य जैन ने अपने प्रतिद्वंदी रतन दुआ को 285 वोटों के अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार शानदार जीत हासिल की है। वहीं सचिव पद के उम्मीदवार एडवोकेट रोहित गंभीर को कुल 1116 वोट मिले, एडवोकेट तरसेम सिंह को कुल 408 वोट मिले और एडवोकेट हर्ष भट्ट को सिर्फ 311 वोट मिले, ऐसे में एडवोकेट रोहित गंभीर की त्रिकोणीय मुकाबले में शानदार जीत हुई है। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार एडवोकेट राम छाबड़ा को कुल 1119 वोट मिलें और एडवोकेट हरिंदरपाल सिंह नरूला को सिर्फ 690 वोट मिले, ऐसे में एडवोकेट छाबड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट नरूला को 429 वोटों के अंतर से हराया। इसी तरह संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार एडवोकेट साहिल मल्होत्रा को कुल 1463 वोट मिले और एडवोकेट मोहम्मद साजिद को सिर्फ 340 वोट मिले, ऐसे में एडवोकेट साहिल मल्होत्रा ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट मोहम्मद साजिद को 1123 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की है। इसी तरह जूनियर उपाध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में एडवोकेट सूरज प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 845 वोट पाकर जीत हासिल की, जबकि प्रदीप कुमार शर्मा को कुल 483 वोट, रजनीश सिद्दी को कुल 274 वोट और विपिन कुमार खैहरा को सिर्फ 231 वोट मिले और यह तीनों ही उम्मीदवार जुनियर उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हार गए। इसी तरह सहायक सचिव के पद पर चार उम्मीदवारों के बीच हुए मुकाबले में एडवोकेट कुमारी सोनालिका ने 635 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि 3 उम्मीदवारों एडवोकेट तलविंदर कुमार को कुल 493 वोट, एडवोकेट जसबीर सिंह को कुल 372 वोट और एडवोकेट विनय सभ्रवाल को सिर्फ 314 वोट मिले, यह तीनों उम्मीदवार चुनाव हार गए। जबकि एग्जीक्यूटिव टीम के 7 सदस्यों ने जीत हासिल की, जिनमें एडवोकेट अमानत भगत को सर्वाधिक 838 वोट मिले, जबकि एडवोकेट मेहुल खन्ना को 823, एडवोकेट प्रभु धीर को 814, एडवोकेट पायल को 757, एडवोकेट विजय मिश्रा को 694, एडवोकेट पारस चौधरी को 683, एडवोकेट नेहा अतरी को 649 वोट मिले। जबकि एडवोकेट सोनम को 612, एडवोकेट मोहम्मद रफीक आजाद को 495 वोट मिले। एडवोकेट मुमताज 494, एडवोकेट तेजिंदर सिंह 478 वोट मिले और यह चारों कार्यकारिणी पद से चुनाव हार गए। इस मौके पर जालंधर के एडवोकेट अभिषेक भारद्वाज ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जालंधर के नव-निर्वाचित प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत को ऐतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने कहा कि श्री जैन के कुशल नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जालंधर द्वारा कई विकास कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, एडवोकेट करण कालिया, एडवोकेट राजेश भारद्वाज, एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की, एडवोकेट चाँद कुमार सैनी, एडवोकेट कुनाल गुगलानी, एडवोकेट कमल अरोड़ा, एडवोकेट पी.पी सिंह आहलुवालिया, एडवोकेट कुनाल कालिया, एडवोकेट विकास भारद्वाज, एडवोकेट मोहित बब्बर व अन्य ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जालंधर की नई टीम को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!