भ्रष्टाचार मामले को लेकर जेल में बंद IAS अधिकारी संजय पोपली को मिली जमानत

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : भ्रष्टाचार मामले को लेकर जेल में बंद IAS अधिकारी संजय पोपली को कोर्ट ने 6 दिन के लिए जमानत दी है। मिली जानकारी के अनुसार संजय पोपली ने अपने बेटे की पहली बरसी और पत्नी की खराब सेहत का हवाला देकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने बेटे की बरसी के लिए 123 जून से लेकर 28 जून तक पोपली को सशर्त जमानत दी है। गौरतलब है कि संजय पोपली विजिलेंस के शिकंजे के बाद पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। भ्रष्टाचार में फंसने के बाद संजय पोपली ने जिला एवं सत्र अदालत और इसके बाद हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था। बता दे कि संजय पोपली के बेटे ने विजिलेंस जांच के दौरान ही अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। उल्लेखनीय है कि सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के पहले शिकार IAS अधिकारी संजय पोपली थे, जिन पर भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई हुई थी। सत्ता में आते ही विजिलेंस ने पोपली की आय अधिक संपत्ति की फाइल खोल ली थी और जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद पोपली के घर से सोने की ईंटों समेत भारी-भरकम खजाना मिला था।