
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को जालंधर मे कोरोना के 66 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1500 को पार गई है।
जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों में भी दहशत बढ़ रही है। लुधियाना में कोरोना कहर बरपा रहा है। वीरवार को लुधियाना में कोरोना के 61 मामले सामने आए थे और दो लोगों ने दम तोड़ दिया था। यहां भी कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1600 को पार कर गई है।
होशियारपुर में 34 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। होशियारपुर में कोरोना से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 253 हो गई है। शुक्रवार को आए नए मामलों में बीएसफ के 31 जवान शामिल हैं।
ट्राईसिटी में भी हालात चिंताजनक हैं। यहां भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। वीरवार को यहां 51 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें 16 चंडीगढ़ में, 19 पंचकूला में और मोहाली में 16 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में जीएमसीएच-32 की नर्सिंग ऑफिसर और सीआरपीएफ के चार जवान भी शामिल हैं।