BREAKING
CM भगवंत मान का बड़ा फैसला : दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाएगें सभी सरकारी दफ्तर, पढें व देखे वीडीयो
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज एक बड़ा निर्णय लेते हुए पंजाब में सरकारी दफ्तरों का समय 2 मई से सुबह 7.30 बजे के दोपहर 2 बजे तक करने का निर्णय लिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लाइव होकर आज यह बड़ी घोषणा की है l सीएम मान ने कहा कि यह निर्णय गर्मी में सरकारी कार्यालयों में बिजली का लोड बचाने के दृष्टिगत लिया गया है।
उन्होंने कहा कि बिजली बचाने के लिए यह तरीका विदेशों में अपनाया जाता है, जो पहली बार पंजाब में लिया गया है और ऐसा करने से आम लोगों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि ज्यादा गर्मी होने के कारण सरकारी दफ्तरों में काम करवाने वाली जनता जल्दी काम करवा सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय 2 मई से 15 जुलाई तक जारी रहेगा।