
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : नए साल के पहले दिन शहर का सबसे व्यस्त चौंक को जाम किये जाने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेघर हुए लतीफपुरा निवासियों द्वारा जालंधर के पी.ए.पी. हाईवे को जाम किया जा रहा है। बता दे कि जालंधर के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह के साथ लतीफपुरा निवासियों ने अपने मामले को लेकर मुलाकात करनी थी जोकि किसी कारण नहीं हो पाई। इस बात से गुस्से में आए लोगों ने पी.ए.पी. हाईवे को जाम करने की बात कही है। गौरतलब है कि लतीफपुरा की जमीन को अवैध बताकर नगर निगम ने सभी घरों पर जे.सी.बी. मशीन चला दी थी, जिस कारण लतीफपुरा निवासी इतनी सर्दी में बेघर हो गए हैं और इस घटना के बाद कई राजनीतिक नेता यहां पर आकर दौरा करते रहे हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।