BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

CIA STAFF-1 जालंधर ने 6 ग्राम हैरोइन सहित 1 काबू किया

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत CIA STAFF-1 जालंधर की पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को काबू करके उससे 6 ग्राम हैरोइन बरामद की है। बता दे कि 3 जून को CIA STAFF-1 जालंधर की पुलिस पार्टी गश्त दौरान नवयुग फैक्ट्री टी-पॉइंट जालंधर मौजूद थी तो उस समय सर्विस रोड पर चुगिट्टी चौक से एक युवक पैदल आ रहा था। वह युवक पुलिस पार्टी को देख के अचानक घबरा के पीछे मुड़ गया। जिसको पुलिस पार्टी ने काबू करके उसका नाम , पता पूछा। आरोपी की पहचान सूरज पुत्र राम मूर्ति निवासी मकान नंबर EG – 338 नजदीक दर्शन हलवाई की दुकान मोहल्ला बशीरपुरा , रामा मंडी , जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना रामा मंडी में मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया है । आज पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करके उससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह हैरोइन कहा से लेकर आया था और कहाँ-कहाँ सप्लाई करता था। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!