जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत CIA STAFF-1 जालंधर की पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए 1 व्यक्ति को काबू करके उससे 6 ग्राम हैरोइन बरामद की है। बता दे कि 3 जून को CIA STAFF-1 जालंधर की पुलिस पार्टी गश्त दौरान नवयुग फैक्ट्री टी-पॉइंट जालंधर मौजूद थी तो उस समय सर्विस रोड पर चुगिट्टी चौक से एक युवक पैदल आ रहा था। वह युवक पुलिस पार्टी को देख के अचानक घबरा के पीछे मुड़ गया। जिसको पुलिस पार्टी ने काबू करके उसका नाम , पता पूछा। आरोपी की पहचान सूरज पुत्र राम मूर्ति निवासी मकान नंबर EG – 338 नजदीक दर्शन हलवाई की दुकान मोहल्ला बशीरपुरा , रामा मंडी , जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना रामा मंडी में मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया है । आज पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करके उससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह हैरोइन कहा से लेकर आया था और कहाँ-कहाँ सप्लाई करता था। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024