जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत CIA-1 स्टाफ को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब वह गश्त दौरान चुगिट्टी चौक जालंधर पर मौजूद थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा Canter ट्रक पर चंडीगढ़ से अवैध शराब लोड करके GT Road से जालंधर व आस पास के इलाकों में सप्लाई करने जा रहे एक व्यक्ति को चंडीगढ़ की शराब के विभिन्न ब्रांडो की 309 पेटियों सहित काबू किया गया। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ़ सोढ़ी पुत्र सुंदर सिंह निवासी 620 अंगतपुरा नज़दीक गिल पैलेस जिला मोगा के रूप में हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया है। बता दे कि एक्साइज इंस्पैक्टर गौतम गोविन्द बैंस जालंधर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने लम्बा पिंड चौक पर नाकाबंदी करके मौके पर ट्रक के ड्राइवर आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ़ सोढ़ी को काबू करके ट्रक की तलाशी लेकर उसमे पड़ी अवैध शराब बरामद की। आरोपी सुखविंदर सिंह ने पूछताछ दौरान पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 63 साल है और वह शादीशुदा है। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 35 सालों से ट्रक ड्राइवरी कर रहा है। आरोपी सुखविंदर को जल्द अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा , जिससे आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की जाएगी कि वह यह शराब किसकी लेकर आया था और उसने यह शराब कहा सप्लाई करनी थी। जिनको बाद में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जायेगा।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024