
जालंधर (हितेश सूरी) : अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के शतरंज टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इनोसेंट हार्ट स्कूल के होनहार विद्यार्थी व जालंधर के स्टार शतरंज खिलाड़ी 11 वर्षीया श्रेयांश जैन ने राज्य स्तर पर आयोजित ‘दिनेश गेरा ऑनलाइन ओपन टैक्टिक्स शतरंज टूर्नामेंट 2024’ में शानदार जीत दर्ज की है ।राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन सपुत्र श्री अनुरोध जैन एवं जय श्री जैन निवासी लाल कुर्ती बाजार, जालंधर कैंट ने प्रथम स्थान हासिल करके पूरे जालंधर शहर का नाम रोशन किया है और साथ ही राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट ‘खेड़ा वतन पंजाब दिया 2024’ के लिए अंडर 14 लड़कों की जालंधर शतरंज टीम में भी अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि श्रेयांश जैन की कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून ही उनकी सफलता का बड़ा प्रमाण है। इस मौके पर शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।