जालंधर/चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब में चन्नी सरकार ने अफसर बदलने शुरू कर दिए हैं। आज विनी महाजन को चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी से हटा दिया गया। उनकी जगह अब अनिरुद्ध तिवारी पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। CM ने इस बारे में फैसला लेते हुए आदेश दे दिए हैं। बता दे कि अनिरुद्ध तिवारी 1990 बैच के IAS अफसर हैं। वह स्वभाव से नरम, लेकिन तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्हें परसोनल डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और विजिलेंस का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अनिरुद्ध अभी तक फाइनेंशियल कमिश्नर, फूड प्रोसेसिंग, हॉर्टिकल्चर, गवर्नेंस रिफोर्मस व पब्लिक ग्रीवेंसेज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थे। चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद भी यह चार्ज अभी उनके पास ही रहेंगे। विनी महाजन को अभी कोई नई तैनाती नहीं दी गई है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024