
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा के पिता स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्री सिद्ध बाबा सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा विशाल लंगर लगाया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा शामिल हुए।गौरतलब है कि चड्डा केमिकल्स, चड्डा इंटरप्राइजेज, बालाजी मेडिकोस, चड्ढा मोबि-टेक, डिफेन्स इंडस्ट्री, जगदम्बे इंडस्ट्री के संस्थापक होने के साथ-साथ स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा महानगर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं राजनितिक संस्थाओं के साथ भी जीवनभर जुड़े रहे। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर ट्रस्ट के ओर्गानाइज़र सेक्रेटरी और चड्ढा बिरादरी व श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के संस्थापक स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा के बड़े भाई स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा मेहनती, ईमानदार, कर्मशील व सादगी की सच्ची मूर्त थे। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा जरूरतमंदों की सहायता करना अपना कर्त्तव्य समझते थे। चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, विशाल चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, विकास चड्ढा, अभी चड्ढा, आरव चड्ढा ने स्व. श्री पृथ्वी राज चड्ढा और स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा को याद करते हुए लंगर का शुभारम्भ किया। स्व. श्री पृथ्वीराज चड्ढा की पुण्यतिथि पर ललित मोहन चड्ढा, बब्बल पहलवान, रजनीश अरोड़ा ‘शैंटी’, संदीप शर्मा, अमित टोनी, राजीव जौली, विनोद बॉबी, अनिल कुमार, हैप्पी शर्मा, रामजील, अश्वनी नरूला, संजीव थापर, विमल हांडा, जोनी कपूर, चरणजीत कालड़ा, हनी पहलवान, राजकुमार, रिषभ अग्रवाल, गौतम कुमार, कार्तिक नन्दरा, प्रवीण शर्मा, संदीप सोनु व अन्य गणमान्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।