जालंधर (हितेश सूरी) : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे लोगों में सपरिवार आम आदमी पार्टी में शामिल होने का रुझान बढ़ता जा रहा है। इसी संदर्भ में आज जालंधर के सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के वार्ड नं 56 से कांग्रेस के बड़े नेता चंचल सिंह जोहल 30 परिवारों सहित सेन्ट्रल हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए l बता दे की डा. संजीव शर्मा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में आप के उम्मीदवार के रुप में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे चुके है व वर्तमान में वह आप के डाक्टर विंग के सह-अध्यक्ष भी है। सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के वार्ड नं 56 में भारी गिनती में एकत्रित युवाओ की उपस्थिति में आज कांग्रेसी परिवारों के आप में शामिल होने के अवसर पर डा. शर्मा ने अपने प्रभावशाली सम्बोधन में कहा की पंजाब की कैप्टन सरकार न केवल अपने चुनावी वायदे पूरी करनें में नाकाम साबित हुई ब्लकि लोगों को उनकी बिजली-पानी जैसी प्राथमिक आवश्यकताएं तक उपलब्ध नहीं करवा सकी l डा. शर्मा ने कहा की एक तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों को दिल्ली सरकार के पैट्रन पर मुफ्त बिजली देने के वायदों पर काम किया जा रहा है वही दूसरी तरफ कैप्टन सरकार अत्यंत महंगे मूल्यों पर भी लोगों को बिज़ली-पानी उपलब्ध करवाने में असमर्थ साबित हो रही है l इस अवसर पर उपस्थित युवाओ को डा. शर्मा ने आश्वस्त किया की आप की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा व तब तक बेरोजगार भत्ते की व्यवस्था की जाएगी l डा. शर्मा ने कहा की कांग्रेस सरकार में युवाओं व महिलाओं को पेश आ रही मुश्किलों को खत्म करने हेतु आम आदमी पार्टी कई नई नीतियों पर भी काम कर रही है। इस अवसर पर आप टीम के ब्लाक प्रधान तेजपाल सिंह, वार्ड प्रधान प्रभजोत सिंह, संजय गिल, सुभाष प्रभाकर, तरुणपाल सिंह, यादविंदर सिंह, परितोष शर्मा, केके शर्मा व राजेश दत्ता आदि उपस्थित थे l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024