जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर सेंट्रल विधानसभा हल्के के विभिन्न क्षेत्रों में आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आम जन के साथ संवाद अभियान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है l बता दे की आमजन संवाद के माध्यम से आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं पर गहन मंथन किया जा रहा है l लोगों की प्राथमिक समस्याओं जिनमें बिजली संकट, बेरोजगारी, ड्रग्स की लत और छोटे अपराधों जैसे मुद्दे शामिल है पर आप द्वारा सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में संवाद अभियान के अंतर्गत बैठकों का आयोजन जारी है l पार्टी के राज्य प्रवक्ता व सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा द्वारा इस सम्बंध में पिछले सात दिनों में एकता नगर – 1, 2, ढिलवां, अंबेडकर नगर, मान सिंह नगर व संतोषी नगर आदि क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन करके लोगों से उनकी समस्याओं पर संवाद किया गया l डा. शर्मा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया की हर मोहल्ले में 5-10 परिवारों को हजारों में गलत बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं और भुगतान न हो पाने पर बिजली कਟੀ हुई है। उन्होंने बताया की लाचार लोग संबंधित अधिकारियों से संपर्क तक नहीं कर सकते l क्योंकि वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं है l डा. शर्मा ने बताया की अक्सर बिजली गुल हो जाना लोगों की आम समस्या बन गई है। डा. शर्मा ने कहा की ठेके पर काम कर रहे मेंटेनेंस स्टाफ की संख्या और कम हो गई है। एक तरफ बेरोजगारी अपने चरम पर है, लेकिन अभी भी कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे विभागों को खराब शासन के कारण स्टाफ नहीं उपलब्ध करवाया जा रहा l डा. शर्मा ने विश्वास दिलाया की 2022 में जीत के बाद AAP सर्वप्रथम श्री केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी पर काम करेगा l उन्होंने कहा की दिल्ली में लोगों को मिल रही फ्री बिजली से श्री केजरीवाल की प्रथम गारंटी की सत्यता का प्रमाण है l डा. शर्मा ने कहा की श्री केजरीवाल के मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड वितरण अभियान से प्रभावित होकर पिछले सप्ताह हल्के के लगभग 100 परिवार आप में शामिल हुए है l डा. शर्मा ने बताया की संवाद अभियान के अंतर्गत की गई बैठकों मे आप टीम के सर्वश्री सुभाष प्रभाकर, रमन कुमार कौल, श्रीमती परवीन, तेजपाल सिंह, कुलवंत राय, प्रभजोत सिंह आदि के नाम मुख्य है l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024