BREAKING

♦सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में आप का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन, मनविन्द्र सिंह गियासपुरा ने विरोधी दलों को लिया आड़े हाथ !!
♦डा. संजीव शर्मा ने हल्के के विकास को लेकर घेरा MLA बेरी को, कहा लोगों में आप को लेकर है भारी उत्साह!!

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के स्टार सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में आज आम आदमी पार्टी द्वारा जबरदस्त रैली का आयोजन किया गया l रैली को विशेष रुप में आप के राज्य प्रवक्ता मनविन्द्र सिंह गियासपुरा ने सम्बोधित किया l उन्होंने कांग्रेस व अकाली दल को आड़े हाथो लेते हुए कहा की यह दोनों विरोधी पार्टियां आप की नीतियों का मुकाबला नहीं कर पा रही l उन्होंने दावा किया की पंजाब को भी दिल्ली की तर्ज पर खुशहाल राज्य बनाया जाएगा l इस अवसर पर जालंधर सेन्ट्रल से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशों पर विधानसभा हल्को में आयोजित की जा रही रैलियों को मिल रहा भारी जनसमर्थन पार्टी की नीतियों का लोगों के द्वार-द्वार पहुंचने का प्रत्यक्ष प्रमाण है l डा. शर्मा ने कहा की श्री केजरीवाल द्वारा पंजाब वासियों को दी गई तीन गारटिंयो ने विरोधी पार्टियों की नींद उड़ा दी है l डा. शर्मा ने कहा की वोटर भी अब कांग्रेस के वर्तमान विधायकों से पिछले वर्षों का हिसाब मांगने लगे है l उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी ने पंजाब के युवाओं, महिलाओं व व्यापारी वर्ग के साथ-साथ साधारण जनमानस को अपनी नीतियों से आकर्षित किया है lडा. शर्मा ने सेन्ट्रल विधानसभा के विधायक बेरी से पूछा की विकास के नाम पर बेरी बताएं की कांग्रेस ने वोटरो के लिए क्या काम किया है l डा. शर्मा ने दावा किया की आप की सरकार बनते ही कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खोले जाएगें l रैली में आप नेता ओल्मपियन सुरिन्दर सिंह सोढी, रमणीक रंधावा, हरचरण सिंह संधू, सुभाष प्रभाकर, इकबाल ढींढसा, जोगिन्द्रपाल शर्मा, डा. शिवदयाल माली, दर्शन लाल भगत, राजीव आनंद, आई एस बग्गा, अनिल विज, कौशल शर्मा, लगनदीप सिंह, बलवंत भाटिया, मनिंदर कौर पाबला, गुरप्रीत कौर, आत्मप्रकाश बबलू, मंजीत सिंह, तेजपाल सिंह, संजीव भगत, अजय ठाकुर, सुभाष प्रभाकर, प्रभजोत सिंह, तरुणपाल सिंह, यादविंदर सिंह, राजेश दत्ता, सूरज अग्निश, सनी अमरीक नगर, राजिंदर विरदी, के.के शर्मा, बारी सुलेमानी, सुरिंदर सिंह, सतनाम, रमन कुमार बंटी, लखविंदर सिंह, कैप्टन किशन सिंह, संजीव कुमार, मनदीप नोटा मुख्तियार सिंह, लखबीर सिंह लखा व अन्य मुख्य रुप में उपस्थित रहे।

सुनें क्या कहा आप प्रवक्ता मनविंदर सिंह गियासपुरा ने :-

https://www.facebook.com/100047957484145/videos/1586258385047822/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!