
जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के हक में लोगों का सपरिवार आम आदमी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है l बता दे की आप के स्टेट डाक्टर विंग के सह-प्रभारीऔर 2017 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रुप में सेन्ट्रल विधानस भा क्षेत्र में कड़ी टक्कर दे चुके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा द्वारा हल्के के कोट राम दास क्षेत्र में आयोजित एक सादे पर अत्यंत महत्वपूर्ण समारोह में SI सेवा राम सहित 20 परिवार आप में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए, डा. संजीव ने हाल ही में चंडीगढ़ में “#KejriwalDiGurantee” नीति पर प्रकाश डाला। उन्होनें कैप्टन सरकार की बदौलत उत्पन्न बिजली संकट पर बोलते हुए कहा की कैप्टन सरकार ने फिक्स चार्ज के रूप में 5700 करोड़ रुपये देकर पंजाब की जनता के साथ अन्याय किया है।
उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा की पंजाब इन थर्मल प्लांटों को प्रति यूनिट 5 से 8 रुपये का भुगतान कर रहा है जो राष्ट्रीय ग्रिड के शुल्क का 2 गुना है। किसानों व इंडस्ट्रियलिस्ट की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा की पंजाब सरकार बिजली की कटौती भी उस समय कर रही है जब धान की बुवाई चरम पर है और कोविड के कारण उद्योगों को पहले से ही बहुत नुकसान हो चुका है l उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार को अपनी असमर्थता पर शर्म और किसानों व इंडस्ट्रियलिस्टों की हालत पर तरस खाना चाहिए l उन्होंने कहा की पंजाब में केजरीवाल सरकार के पैट्रन पर काम किए जाने की आवश्यकता है l इस अवसर पर सर्वश्री कौशल शर्मा, गुरप्रीत कौर। सुभाष प्रभाकर, परितोष शर्मा, दत्ता राजेश, केके शर्मा, यादविंदर सिंह, लगनदीप सिंह अमरजीत सिंह व एएन सहगल उपस्थित थे। टीम आप के ब्लाक अध्यक्ष तरलोक चंद, महिला अध्यक्ष (वार्ड) परवीन कुमारी ने उपस्थिति का किया धन्यवाद किया l