
जालंधर (हितेश सूरी) : सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में टीम आप ने 15 अगस्त पर वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया है l एक नई पहल करते हुए डा. संजीव शर्मा ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया की इस बार आप द्वारा NGO विजन पंजाब के साथ संयुक्त रुप में सेन्ट्रल हल्के के ढिलवां-अरमान नगर रोड, एकता नगर चोगिटी, गुरु गोबिंद सिंह नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा l AAP के राज्य प्रवक्ता और राज्य सह-अध्यक्ष (डॉक्टर विंग) डा. शर्मा ने कहा कि भारत प्रति व्यक्ति पेड़ों में विश्व में बहुत पिछड़ गया है l उन्होंने बताया की कनाडा में प्रति व्यक्ति 8953 वृक्ष , संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रति व्यक्ति 716 वृक्षों की तुलना में भारत में प्रति व्यक्ति केवल 28 वृक्ष है। उन्होंने कहा की चीन के पास भी 102 का आंकड़ा है जबकि विश्व की जनसंख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति आंकड़ा 422 वृक्ष है। उन्होंने कहा अत्यंत अफसोसनाक बात है की राजमार्गों के किनारे वृक्षों को लापरवाही से काटा जाता है और सरकारें शायद ही कभी नए वृक्षारोपण के बारे में चिंतित होती हैं। उन्होंने कहा की पूरा इको-सिस्टम चरमरा गया है l जिस कारण पंजाब में बारिश के लिए आसमान की तरफ देखना पड़ता है l उन्होंने कहा की हिमाचल व जम्मू-कश्मीर सहित भारत के कुछ हिस्सों में पिछले दिनों पहाड़ दरकने से हुए व्यापक विनाश सरकार की इसी ढिलाई और हमारे ढुलमुल रवैये का परिणाम ही है। डा. शर्मा ने कहा की उनके वृक्षारोपण अभियान का व्यापक स्वागत हो रहा है व आप की युवा टीम इन क्षेत्रों में वृक्षारोपण आयोजनों में उत्साह के साथ भाग ले रही है। डा. शर्मा ने कहा की जालंधर की विभिन्न NGO के सहयोग से हम वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रखेंगे l उन्होंने बताया की आप की टीम के सुभाष प्रभाकर, प्रभजोत सिंह, यादविंदर सुची पिंड, लगानदीप, तरुणपाल, चंचल सिंह, संजय गिल, श्रीमती परवीन, गुरप्रीत कौर, कुलवंत राय, मनजीत सिंह, तेजपाल, रमन कुमार कौल, जगबीर जग्गा व परितोष शर्मा आदि वृक्षारोपण के लिए व्यापक तैयारी में जुटे है l