कनाडा सरकार ने भारतीय छात्रों को लेकर नए नियम व हिदायतें की जारी !!
कनाडा (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कनाडा सरकार ने भारतीय छात्रों को लेकर नए नियम और कुछ हिदायते जारी किये है। मिली जानकारी के अनुसार अब भारतीय छात्र कनाडा में जाकर काम नहीं कर सकेंगे।
(1/2) 📢 ATTN Students: If you are going to Canada this fall/winter, a border services officer will review your documents. Be prepared to show that your DLI has allowed you to arrive late OR that you have received a deferral. pic.twitter.com/JZErrv19VW
— Canada in India (@CanadainIndia) October 6, 2022
इस सम्बन्ध में भारत में मौजूद कनाडा के दूतावास ने ट्विटर के माध्यम से भारतीय छात्रों को जानकारी देते हुए अपने एक ट्वीट में कहा कि यदि आप इस सर्दियों में कनाडा जा रहे हैं, तो एक सीमा सेवा अधिकारी आपके दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगा, जिसे दिखाने के लिए तैयार रहें कि आपके डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूट ने आपको देर से आने की अनुमति दी है या फिर कि पोस्टपोर्न व प्रीपोर्न हुआ है।
(2/2) Please note that while some study permits allow you to work in Canada, you can only start working when your study program has started, not before. More info 👉 https://t.co/CoyGdh6vfD
— Canada in India (@CanadainIndia) October 6, 2022
वही एक अन्य ट्वीट में कनाडा के दूतावास ने कहा कि कुछ स्टडी परमिट आपको कनाडा में काम करने की अनुमति देते हैं, आप केवल तभी काम करना शुरू कर सकते हैं जब आपका स्टडी प्रोग्राम शुरू हो गया हो, इससे पहले नहीं कर सकते हैं।