BREAKINGCANADACHANDIGARHCRIMEDOABAINTERNATIONALMAJHAMALWANATIONALPUNJAB

कनाडा में हालात खराब: खालिस्तानी निज्जर के बाद एक और गैंगस्टर को मारी गई गोलियां; NIA की मोस्ट-वांटेड सूची में था शामिल

जालंधर (योगेश सूरी) : भारत में अपने नागरिकों के लिए अलर्ट एडवाइजरीया जारी करने वाले कनाडा में आंतकी गतिविधिया पूरी जोरों पर है l खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की आपसी गुटबंदी में हुई सरेआम हत्या के बाद अब A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके का कत्ल कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दे की दुनेके NIA द्वारा जारी मोस्ट वाटेंड 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था l
दुनेके 2017 में पंजाब से जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हो गया था lसुक्खा दुनेके पुत्र गुरनैब सिंह पंजाब के मोगा के गांव दुनेके कलां का रहने वाला है। कैटेगरी ‘ए’ गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके अपराध की दुनिया में प्रवेश करने से पहले मोगा डीसी कार्यालय में काम करता था। वह 2017 में पुलिस की मदद से जाली दस्तावेजों पर PCC प्राप्त करने के बाद कनाडा भाग गया था। तब उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे।काफी समय सुक्खा दुनेके ने फरीदकोट जेल में भी गुजारा और वह जमानत पर बाहर आने के बाद विदेश भागा। इतना ही नहीं, नंगल अंबिया कत्लकांड में भी दुनेके का नाम सामने आया था और आरोप लगा था कि इसने हथियार व शूटर उपलब्ध करवाए हैं।सुक्खा दुनेके मूल रूप से बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के तुरंत बाद ही उसने भारत में अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। वहां वह आतंकी अर्श डल्ला के करीब आ गया। उसने प्रदेश में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली शुरू कर दी।कनाडा भागने के बाद उसके खिलाफ चार हत्याओं सहित ग्यारह और मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 18 हो गई। पुलिस के अनुसार, दुनेके दविंदर बंबीहा गिरोह का सहयोगी है और मुख्य रूप से मालवा जिलों में काम करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!