जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस सीबीएससी ने बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। जिसमे कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल फगवाड़ा के कॉमर्स ग्रुप के विद्यार्थी संयम कालिया ने 94.4 प्रतिशत प्राप्त करके स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस मौके पर संयम कालिया के पिता दीपक कालिया व माता कोमल कालिया ने कहा कि यह उनके बेटे और स्कूल के अध्यापकों की अनथक मेहनत का परिणाम है। स्कूल के प्रिंसिपल जोरावर सिंह व समस्त स्टाफ ने संयम कालिया और उनके माता-पिता को बधाई दी। संयम ने अपने माता पिता व स्कूल में सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से आज मुझे इतने अच्छे अंक मिले है। संयम ने कहा कि मैं लगातार आगे भी इसी तरह मेहनत करता रहूँगा। बता दे कि संयम कालिया खेलो में व अन्य IAYP में सिल्वर अवार्ड प्राप्त कर चुका है। वह खेलों में क्रिकेट के काफी टूर्नामेंट खेल चुका है। संयम कालिया अंडर 17 और अंडर 19 का क्रिकेट स्टेट प्लेयर भी है। संयम NCC का A-certificate भी प्राप्त कर चुका है। सभी अध्यापकों ने संयम के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Related Articles
लुधियाना में हो सकता है बड़ा खेला : पार्षद तेजिंद्र कौर राजा के सिर पर लुधियाना मेयर पद का ताज सजाकर आप पार्टी खेल सकती है दलित कार्ड
09/01/2025
शहर की दावेदारी : हितेश ग्रेवाल को मिले जालंधर के डिप्टी मेयर का पदभार ; जालंधर शहर में एक समान सभी वार्डों का राजनीति से उठकर होगा भरपूर विकास
09/01/2025