जालंधर (हितेश सूरी) : वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के सुपुत्र रोहित ढंड के करीबी नवांशहर से तनुज सांसी ने वार्डनिवासियों से मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
तनुज सांसी ने कहा कि अश्वनी ढंड परिवार के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 29 का विकास कार्य तेजी से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारिक जगत में भी ढंड परिवार अच्छा रसूख रखता है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड मे कमल खिलाने मे समर्थ है। श्री सांसी ने आगे कहा कि वार्ड नंबर 29 मे ज्यादातर मतदाता श्रीमति मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं।