
भिक्खीविंड/तरनतारन (विशेष) : आज सुबह करीब 03:50 बजे बीओपी खालडा बैरियर PS खालडा में तैनात बीएसएफ के जवान BP – 131/13 के जवानों ने बार्डर पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो बाड़ पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जिस पर बीएसएफ जवानों ने लक्ष्य की ओर 05 राउंड फायरिंग की l सुबह बीएसएस 71 बटालियन द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया और एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया.जिसे सीमा पार करने की कोशिश के दौरान गोली लगी थी l इस मौके पर थाना खालड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।